हैलो दोस्तों ,आज हम कुछ Motivational Education शायरी से प्रेरित होगें ,क्योंकि जिन्दगी में बदलाव लाने मोटिवेशनल (Motivationa) होना जरूरी है,जिससे लक्ष्य में नयी सकारात्मक ऊर्जा मिले,नई दिशा की तरफ बदलाव लाने के लिए प्रेरणा मिले |
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं
हौसलों की जरूरत होती है |
कामयाबी आपके पास
नहीं आयेगी,उसके पास ताकत
लगाकर दौड़कर जाना पड़ता है |
मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपने में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता है
हौसलों से उड़ान होती है |
अगर आप थक जाओ तो
आराम करना सीखो,
हार मानना नहीं
Struggle से कभी डरना
नहीं चाहिए ,क्योंकि ये भी एक
कहानी है ,जो Successful
होने के बाद सबको बतानी है |
हिम्मत मत खोना
अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कर के दिखाना है |
जिस काम में करने की हद पार ना हो
फिर वो काम किसी काम का नहीं |
जब आप खुद को तराशने हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है |
समय के साथ बदल जाना बहुत
जरूरी है,क्योंकि समय बदलना
सिखाता है रुकना नहीं |
Super
जवाब देंहटाएं