हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है
कामयाबी का हिस्सा होता है
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी
कहानी ना लिख दे...
नशा मेहनत का करो
ताकि आपको बीमारी भी Success वाली लगें
यह जरूरी नहीं की हर
लड़ाई जीती जाए
लेकिन यह जरूरी है कि हार
से कुछ सिखा जाए
विकल्प बहुत मिलेंगे,
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही रखना,
मंजिल तक जाने के लिए
उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है चाहे
खुद से भी लड़ना पड़े |
Success सिर्फ
हार्ड वर्क से नहीं आती
इसके लिए स्मार्ट वर्क
भी करना पड़ता है |
ऊँचाई पर वही पहुंचते हैं,
जो बदला नहीं बदलाव
लाने की सोच रखते हों |
लोग आपको नहीं आपके Success
और पैसे को Respect देते हैं ,
इसलिए अपने आप को निखारने में
अपना सारा टाइम लगा दो |
देर से बनो पर जरुर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत
नहीं हैसियत पूछते है |
दुनिया की हर चीज़ ठोकर
लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो
ठोकर लगने के बाद आती है |
बिना मेहनत के कुछ
नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना
जरुर देती है मगर घोंसले
में नहीं
तुम सिर्फ अपने आप से
मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हें
हरा नहीं पाएगा |
किस्मत भी बादशाह उसी
को बनाता है जो खुद कुछ
करने का हुनर रखते है |
लोगों की निंदा से
परेशान होकर
अपना रास्ता ना बदलना
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं
साहस से मिलती है |
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी |
देर से ही सही लेकिन
कुछ बनेगें जरुर ,
ये जमाना खैरियत नहीं
हैसियत पूछता है |
सफ़लता की फसल यूँ
ही नहीं उगती,मेहनत के
पसीने से प्रयासों के बीजों को
सींचना होता है |
मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों न हो रास्ते हमेशा
कामयाबी आपके पास
नहीं आयेगी,उसके पास ताकत
लगाकर दौड़कर जाना पड़ता है |
कोई टिप्पणी नहीं: